तीन जेसीबी लेकर 25 बीघा अवैध प्लाटिंग को जमींदोज करनी पहुंची वीडीए, हड़कंप


संतोष तिवारी बिंदास
वाराणसी। अवैध निर्माणों के खिलाफ वीडीए का लगातार हथौड़ा चल रहा है। वीडीए वीसी के निर्देश पर बुधवार को रामनगर के डोमरी में अवैध निर्माणों के खिलाफ वीडीए ने जमकर कार्रवाई की। तीन जेसीबी लेकर पहुंचे दर्जनों अभियंताओं ने पूरे दिन कार्रवाई और करीब  25 बीघा अवैध प्लाटिंग को जमींदोज कर दिया। वीडीए की इस कार्रवाई से पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा।



वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट ने गंगा के 200 मीटर की परिधि में निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाई है। न्यायालय के आदेश पर लगातार वीडीए प्रवर्तन की कार्रवाई कर रहा है। लगातार हिदायत भी दी जा रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग रात के अंधेरे में अवैध निर्माण की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।


वीडीए ने गंगा के 200 मीटर की परिधि में निर्माणों को चेक किया और करीब 25 बीघा अवैध प्लाटिंग मिला जिसे जोनल अधिकारी देवचंद्र राम, अनिल दूबे की अगुवाई में अवर अभियंता धन्नीराम, आनंद कुमार अस्थाना, रामचंद्र यादव व चंद्रशेखर प्रसाद ने ध्वस्त करा दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार