सुशांत केस: एम्स ने सीबीआई को नहीं सौंपी विसरा रिपोर्ट, टली मीटिंग, अगले हफ्ते खुलेगा राज



नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को काफी बेसब्री से रविवार के दिन का इंतजार था। क्योंकि सुशांत की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या? रविवार को यह सच सामने आने वाला था। सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट रविवार को एम्स की टीम सीबीआई को सौंपने वाली थी, लेकिन अभी अभी जानकारी सामने आई है कि ये मीटिंग अब टल गई है। यानी इस विसरा रिपोर्ट के सामने आने में अब थोड़ा इंतजार और करना होगा। ताजा जानकारी के अनुसार आज होने वाली एम्स और एम्स के डॉक्टरों की मीटिंग टली गई है। अब यह बैठक अगले हफ्ते हो सकती है, यह मीटिंग अब आगामी मंगलवार को होना संभव है। 


हालांंकि अब तक इस बैठक के टलने की वजह सामने नहींं आई है। इस बिसरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद मौत की सटीक वजह सामने आ सकती है। साथ ही जहर वाली अटकलों से भी पर्दा उठ सकता है। वहीं, एम्स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह एम्स की उस रिपोर्ट से पता लग जाएगी, जिसे वो सीबीआई को सौंपेगी। सुशांत की मौत के मामले में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। ये बोर्ड सीबीआई को अपनी राय देगा।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार