सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगे बलिया के सोनू
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। कौन बनेगा करोड़पति का बारवां सीजन केबीसी सीजन 12 सोमवार 28 सितंबर यानी आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने के लिए बिल्कुल तैयार है। जिसमें पहले ही एपिसोड में बलिया के लाल सोनू कुमार गुप्ता इतिहास रचते हुए ‘अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि सोनू कुमार गुप्ता बलिया के पहले ऐसे शख्स होंगे, जिनको कौन बनेगा करोडपति में जाने का गौरव हासिल है। नसंदेश टाइम्स से बातचीत में सोनू कुमार ने बताया कि इसमें क्वालीफाई करने के लिए पिछले 6 साल से मेहनत कर रहा था। जिसमें की अब जा कर कामयाबी मिली है।
कौन हैं सोनू कुमार गुप्ता
बलिया के खेजुरी थाना के जिगिरिसर गांव के रहने वाले सोनू कुमार ने श्री महंत राध इंटर कालेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सोनू कुमार गुप्ता फिलहाल छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। चार भाइयों में दूसरे नंबर के सोनू फिलहाल अपनी इस कामयाबी से बेहद गदगद हैं। सोनू के पिता परमानंद गुप्ता वन विभाग में कार्यरत थे जो कि अब रिटायर्ड हो चुके हैं, इनकी माता शकुन्तला देवी गृहणी हैं।