सोनांचल में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले रिकार्ड 92 नये संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जिले में कोरोना संक्रमण तेज होने से दहशत बढ़ गयी है। पिछले 24 घंटे में 92 नए केस सामने आए हैं। बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय की रिपोर्ट पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 


बता दें कि अनपरा, रेणुकूट, रेणुसागर, बीजपुर, शक्तिनगर आदि क्षेत्रों में भी नए मामले तेजी से बढ़े हैं। जबकि जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज समेत अन्य हिस्सों में भी संक्रमण थम नहीं रहा है। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सामने आए नए केसों में सर्वाधिक 25 ओबरा के हैं। 


इसके अलावा, राबर्ट्सगंज में चार, दुद्धी में तीन, म्योरपुर में चार, अनपरा में 15, बीजपुर में आठ, चोपन में तीन, रेणुसागर में नौ, घोरावल में एक, मधुपुर में एक, रेणुकूट में तीन, कोन में दो, बभनी में पांच, करमा में एक, शक्तिनगर में तीन और पिपरी में चार नए संक्रमितों की पहचान हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा