सोनांचल में अधिशासी अधिकारी सहित 71 नये कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। अनलॉक-4 में तेजी से सामान्य होती गतिविधियों के बीच कोरोना संक्रमण का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले भर में 71 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन स्थानों पर ये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें संक्रमित क्षेत्र घोषित कर निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके उपाध्याय के हवाले से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सामने आए नए केसों में सर्वाधिक 25 संक्रमित ओबरा के हैं। इसमें ओबरा नपं के अधिशासी अधिकारी भी शामिल है। इसके बाद सर्वाधिक 13 संक्रमित अनपरा और 12 रेणुकूट-रेणुसागर के हैं। राबर्ट्सगंज में छह नए संक्रमितों की पहचान हुई है। चुर्क में एक, बीना में एक, चतरा में एक, डाला में एक और चोपन में सात नए केस सामने आए हैं। 


अनलॉक-4 में व्यावसायिक और अन्य कामकाजी गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं, वहीं इनके साथ कोरोना संक्रमण की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक बिना घबराए और डरे अपने कामकाज के साथ कोरोना से बचाव की सुरक्षा-सावधानियों का हर वक्त ध्यान रखने की जरूरत है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से जहां तक संभव हो बचें। घरों से बाहर जाएं तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करें। सुरक्षा-सावधानियों की अनदेखी हुई तो आने वाले समय में चुनौतियां और बढ़ सकती हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार