सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में अपेक्षित प्रगति ना मिलने पर दो अधिशासी अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश


जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के नगर पालिकाओं में निमार्णाधीन सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (SLWM) के अधिष्ठापन में हीलाहवाली करने पर ई0ओ0 नगर पालिका परिषद मिजार्पुर व अहरौरा के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह को दिया। 


जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त के प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में उक्त निर्देश दिया। शासन के द्वारा सभी नगर पालिकाओं में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के अधिष्ठापन के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा विगत माह बैठक कर सभी को भूमि चयन एवं अधिष्ठापन हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें लापरवाही बरतने एवं अभी तक भूमि का चयन एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी राधेश्याम, तहसीलदार सदर सुनील कुमार, तहसीलदार चुनार ईओ मिजार्पुर, अहरौरा, चुनाव व कंछवा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार