स्कूल में भाई का फीस माफ कराने पहुंची युवती के साथ मालिक ने किया दुष्कर्म


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 इलाके में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपने छोटे भाई की फीस माफी के लिए स्कूल में गई युवती के साथ स्कूल मालिक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।


इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले नीरज भाटी का गांव में ही निजी स्कूल है। जिसमें आठवीं के एक छात्र की लॉकडाउन की वजह से फीस नहीं जमा हो पाई थी।


स्कूल के प्रबंधक ने इसके लिए छात्र के परिजनों पर दबाव बनाया, इस पर छात्र की 20 वर्षीय बहन स्कूल प्रबंधक से कई बार जाकर मिली और बताया कि लॉकडाउन की वजह से वे लोग आर्थिक तंगी में हैं और फिलहाल फीस जमा करने की स्थिति में नहीं हैं। युवती का आरोप है कि चार सितंबर को जब वह अपने भाई की फीस माफ कराने के लिए स्कूल में गई थी, तभी स्कूल के प्रबंधक नीरज भाटी ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद से पुलिस आरोपी स्कूल मैनेजर की तलाश कर रही है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार