स्कूल में बैठे प्रधानाध्यापक को महिला शिक्षामित्र ने डंडा लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक स्कूल में पहुंचा महिला शिक्षामित्र ने स्कूल में कार्य कर रहे प्राधानाध्यापक को डंडा लेकर दौड़ा लिया। जान बचाकर कर भागे प्राधानाध्यापक ने थाने पहुंच कर महिला शिक्षामित्र के खिलाफ तहरीर दी। 


मामला मुहम्मदबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय ढांढाचंवर का है। सुबह स्कूल खुलते ही महिला शिक्षा मित्र स्कूल पहुंची। जहां प्रधानाध्यापक वसीम अहमद स्कूल में अन्य सहायक अध्यापकों के साथ बात कर ही रहे थे कि अचानक महिला शिक्षामित्र ने उन्हें डंडा लेकर दौड़ा लिया। जान बचाकर प्रधानाध्यापक को वहां मौजूद सहायक अध्यापकों ने किसी तरह बचाया और महिला शिक्षामित्र को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना के दौरान स्कूल में हड़कंप की स्थिति हुई हो गई। 


कोतवाली प्रभारी मुहम्मदाबाद नीरज कुमार पाठक ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर मिल गई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार