सिरफिरे युवक ने एयरगन से बंदर को मारी गोली, बन्दर की मौत, मुकदमा दर्ज
बरहज, देवरिया। शनिवार की सुबह बरहज नगर के तिवारीपुर मुहल्ले में एक सिरफिरे युवक ने मकान पर बैठे एक बंदर को एयरगन से गोली मार दी। जिससे बन्दर की मौत हो गई। बंदर की मौत की जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोग में आक्रोश देखने को मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वन विभाग ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।
वन क्षेत्राधिकारी बरहज आरपी सिंह ने बताया कि बंदर को एयरगन से गोली मारे जाने की सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां मृत बंदर का पशु चिकित्सालय पर पीएम कराया गया। पीएम के दौरान बंदर के शरीर से छर्रे पाए गए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में उप प्रभागीय वन अधिकारी डीएन राय ने भी घटना स्थल पर जांच की उन्होंने पुलिस को अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का तहरीर दिया है, इस सम्बंध में बरहज थाने के निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि मृतक बन्दर का पोस्टमार्टम वन विभाग के कर्मचारियों ने कराया है, जिसमे एयरगन की गोली निकली है, मामले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।