सिनेमा जगत को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी, कंगना रणौत ने की तारीफ



लखनऊ। बॉलीवुड इन दिनों भाई-भतीजावाद, ड्रग्स की लड़ाई को लेकर उलझा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) में फिल्म सिटी बनाने की पहल तेज हो गई है। यहां पर फिल्म लाइन की मेधा भी है। बीते कुछ सालों में कई सारे शूटिंग भी यहां पर हो चुकी है। ऐसे में यूपी को बेहतरीन फिल्म सिटी बानने के लिए अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कदम उठाने जा रही है। 
देश के साथ दुनिया भर में एजुकेशन हब के नाम से मशहूर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के नाम जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा या फिर यमुना अथॉरिटी एरिया में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां फिल्म निमार्ताओं को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा। वहीं, बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। फिल्म सिटी विकसित करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं। 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, बागपत आदि जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। समीक्षा मीटिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर में बड़ी फिल्म सिटी बनाने की बात रखी। इसके लिए यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने जमीन उपलब्ध कराने की सहमति भी दी है।


यहां कई फिल्मी हस्तियों ने प्रोडक्शन हाउस, लैब, स्टूडियो आदि खोलने पर दिलचस्पी भी दिखाई है। फिल्म सिटी के लिए जगह देखने का काम भी जोरों पर है। यूपी को फिल्म निर्माण इंडस्ट्री का दर्जा पहले ही दिया जा चुका है। इस अधार पर इंडस्ट्री सहित अन्य विभागों से तालमेल बैठकार और संभावनाएं तलाशी जा रही है। उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर 'मॉम', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'बुलेट राजा', 'शादी में जरूर आना', 'मिर्जा जूलियट', 'अर्टिकल' जैसी अनेक फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है। यहां पर अमिताभ बच्चन, अयुष्मान खुराना की फिल्म बन चुकी है। अजय देवगन और अमिर खान का प्रास्ताव शूटिंग के लिए आया है। रजनीकांत पेटा की शूटिंग कर चुके हैं। अभी यहां जॉन अब्राहम, नवाजुद्दीन, जैसे कलाकारों की शूटिंग होना है। कुछ शूटिंग कोरोना के चलते रूक गई थी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार