सिंचाई हेतु पम्प चालू करते समय किसान पुत्र की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम


जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरुदेवनगर गांव स्थित बुद्धवार की रात 7 बजे के करीब बिजली की सप्लाई जैसे ही आई कि युवक अपने घर से खेत पर सिंचाई हेतु पम्प चलाने हेतु गया था। जहाँ करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश चंद्र मौर्य बुधवार की रात घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत पर सिंचाई हेतु समरसेबल पंप चलाने के लिए घर से बोल कर निकला था। पिता उस समय अपने इलाज हेतु दवा लेने के लिए कलवारी बाजार गए हुए थे। रात 9 बजे के करीब जब पिता घर पहुंचे तो पता चला कि पुत्र अभी भी खेत से घर नहीं पहुंचा। परिजन खोजते हेतु खेत पहुंचे तो देखा कि स्टार्टर के पास पुत्र जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है। 


आनन-फानन में परिवारी जन निजी साधन से कलवारी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। माँ रुक्मणी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था, जो ओम साईं जनता जनार्दन इंटर कॉलेज कलवारी में इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दिया था। परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार