शिक्षिका की शिकायत पर प्रधानपति सहित 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, अध्यापिका ने लगाए थे गंभीर आरोप


जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के बियासड़ गांव निवासी सहायक अध्यापिका रीता पाण्डेय की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रधान पति चुलबुल पाण्डेय सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधानपति को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों की धर-पकड़ मेें जुुुुटी हुई है।  


आपको बता दें कि बियासड़ प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रीता पाण्डेय ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान पति सहित अन्य कई लोगों पर जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच और अन्य गंभीर आरोप लगाये थे। इस दौरान उन्होंने चकिया कोतवाली पर मामले में शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाकर वापस भेज दिया था। 


शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान पति कृष्णानंद उर्फ चुलबुल पाण्डेय, नंदलाल पाण्डेय, वशिष्ठ पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, झबलू उर्फ वीरेन्द्र पाण्डेय, रामानंद पाण्डेय व अशोक पाण्डेय निवासीगण बियासड़ के खिलाफ धारा 147, 353, 354(क), 354(घ), 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी प्रधानपति कृष्णानंद व चुलबुल पाण्डेय को हिरासत में लिया है। दूसरी तरफ पुलिस अन्य आरोपियों की पकड़ने में जुटी हुई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार