शौचालय का पैसा डकारने वाले प्रधान की ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री से की शिकायत, जांच कर कार्रवाई का आदेश

जौनपुर के सिकरारा में कैबिनेट मंत्री ने किया तूफानी दौरा




जनसंदेश न्यूज़
सिकरारा/जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को सदर तहसील के सिकरारा का दौरा किया। उन्होंने सिकरारा थाना, बिशुनपुर गांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लाक का औचक निरीक्षण कर अफसरों की क्लास लगाई। निरीक्षण के दौरान मंत्री काफी सख्त तेवर में दिखे और लापरवाह कर्मियों और कर्मियों को लेकर सख्त नाराजगी भी व्यक्त की। 


प्रभारी मंत्री सबसे पहले सिकरारा थाना पहुचे उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा से शिकायती रजिस्टर, असलहा रजिस्टर को देखा। जिसमें मोबाइल नंबर नही दर्ज था। जिसपर वें नाराज दिखें और शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ता को गम्भीरता से सुने शिकायत का निस्तारण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करें।


उन्होंने थाने में पत्रावलियों के रखरखाव आदि पर एसपी से सख्त निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री उपेंद्र लाव लश्कर के साथ बिशुनपुर गांव का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते है। जहां चेकडैम का निरीक्षण किये और ग्रामीणों की शिकायत भी सुनी। जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शौचालय का पैसा हड़प् लिये जाने की बात कही। जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौजूद सीडीओ को कार्यवाही का निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो