शटरिंग कर रहे मजदूर की पावर करंट के चपेट में आने से हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। सरायममरेज थाना क्षेत्र के गोपालीपुर गांव में शनिवार को दोपहर शटरिंग कर रहे मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से जान चली गई। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। 
क्षेत्र के मोइया हिन्दुवानी गांव निवासी सुशील कुमार पासी 25 पुत्र ब्रम्हदीन शनिवार को गोपालीपुर गांव में शटरिंग करने गया था। शटरिंग करते समय अचानक हाई पावर करंट की चपेट में आ गया। जिससे सुशील की घटनास्थल पर ही झुलस कर मौत हो गई। इधर सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। सुशील तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का भाई था। तीन साल पहले शादी हुई थी दो मासूम बच्चे हैं। अचानक सुशील की मौत पर पत्नी, मां, बाप, भाई, बहन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा