शहाबगंज में हुई एथिलैटिक्स दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं ने दिखाया दमखम, बनारस के मनीष ने 8.45 मिनट में जीती दौड़



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। रामपुर महड़ौरी देवी मन्दिर के पास शुक्रवार को एथिलैटिक्स रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव, अमर गौड़ उर्फ पिंटू बाबा ने फीता काटकर ट्रैक पर प्रतिभागियों को रवाना किया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन पिंटू बाबा के द्वारा किया गया। 


एथिलैटिक्स रेस प्रतियोगिता में सपा युवा नेता अमर गौड़ उर्फ पिंटू बाबा ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है। इससे शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। यह आयोजन युवाओं को बढ़ावा देने के लिए बहुत आवश्यक है। 3 किमी. की रेस प्रतियोगिता में 8 मिनट 45 सेकेंड में मनीष ने प्रथम स्थान, बाबूलाल द्वितीय व नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पन्द्रह सौ मीटर की रेस में गौरव सिंह प्रथम, बाबूलाल द्वितीय व दीपक भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 



वहीं दो सौ मीटर की रेस में धर्मेन्द्र साहनी प्रथम, कृष्णा यादव द्वितीय व पिन्टू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एथिलैटिक्स रेस को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने प्रथम विजेता मनीष को साइकिल व नगद पुरस्कार व अन्य विजेता को सिल्ड व नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।


इस दौरान रमाकांत यादव, रजवन्त फौजी, फिल्ड डायरेक्टर शिव कुमार विश्वकर्मा, महेन्द्र यादव, प्रिंस यादव, राम सहारे यादव, कोच देवेन्द्र यादव, अखिलेश यादव, बिरूद्दीन व दौड़ के रेफरी मनोज यादव, शिव कुमार, शाकिब, रामआश्रय आदि लोग मौजूद थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार