शादी का झांसा देकर दो सालों तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, किया इनकार तो.....

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज




जनसंदेश न्यूज़
नंदगंज/गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र का एक युवक शादी का झांसा देकर स्थानीय थाना क्षेत्र के एक युवती से दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आखिर में उसने जब शादी से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने थाना पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। 



मिली तहरीर के अनुसार मरदह के सुलेमापुर निवासी एक युवक का नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के पास आना-जाना था। इस दौरान युवक का उस युवती से प्रेम हो गया और शादी का प्रस्ताव रखा। उस समय युवती की उम्र महज 17 वर्ष थी। तत्पश्चात आरोपी दो वर्षों तक उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था। जब उक्त युवक ने शादी से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने सारी बातें घरवालों को बतायी तथा नंदगंज थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ तहरीर मिली। सच्चाई सामने आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा