सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार को सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें चांदमारी अस्थाई जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर सपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। गुरूवार की सुबह कार्यकर्ता उनसे मिलने जेल भी पहुंचे। 


बीते सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने सपा नेता के खिलाफ तहरीर दी कि सपा नेता लालू यादव ने हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद कोतवाली थाने का काम देख रहे सेकंड अफसर ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा