सीएम योगी ने इस जिले के एसपी को किया निलंबित, व्यापारी ने छह लाख रिश्वत मांगने का लगाया था आरोप

अज्ञात हमलवारों ने व्यापारी को मारी थी गोली



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टेढ़ी नजर बनीं हुई है। भ्रष्टाचार के किसी भी मामले को लेकर सीएम सख्त है। सीएम ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद सीएम ने अरुण कुमार श्रीवास्तव महोबा के नए कप्तान बनाया।


आपको बता दें कि कबरई के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एसपी मणिलाल पाटीदार पर छह लाख रुपये मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था। मंगलवार की दोपहर अज्ञात लोगों ने व्यापारी की गोली मार दी थी। व्यापारी के गले में गोली लगने से गंभीर रूप से हो गया। जिसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था।


व्यापारी ने वीडियो व पत्र सीएम और डीजीपी को भी भेजा था। वायरल वीडियो में व्यापारी ने कबरई पत्थरमंडी ठप होने के चलते पैसे न दे पाने की असमर्थता जताई। साथ ही एसओ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वायरल वीडियो में व्यापारी ने हत्या की आशंका जताई थी। 


इस मामले में एसपी पाटीदार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इंद्रकांत जुआ व सट्टे का बड़ा व्यापारी है। ग्राम रिवई में पकड़े गए जुए में इसका नाम आया था। कार्रवाई से बचने को वीडियो वायरल कर अनर्गल आरोप लगा रहा है।


मंगलवार की दोपहर बाद तीन बजे इंद्रकांत ऑडी कार में बांदा से कबरई अकेले लौट रहे थे, तभी ग्राम नहदौरा के समीप उसे गोली मार दी। गोली गर्दन में लगने के बाद कार झाड़ियों में पलट गई। लोगों ने परिवारीजनों व पुलिस को सूचना दी। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया। गले में गोली लगने से हालत गंभीर बनी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार