सीएम योगी ने 159 परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण, बहेगी विकास की गंगा
देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। उन्होंने ने जनपद के 159 कार्य परियोजनायें लागत 465.1681 करोड़ का आज वर्चुअल लोकार्पण किया। 28 परियोजनायें लागत 82.32 करोड़ की लोकार्पित हुई। 131 कार्य परियोजनायें लागत 382.84 करोड़ का मुख्यमंत्री ने शिल्यान्यास किया। उन्होंने जिलाधिकारी अमित किशोर और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में कहाँ कि जनपद में शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के नाम से संग्रहालय बनेगा और शहीद सोना सोनार के नाम से गंडक नदी के सेतु का नामकरण होगा। उन्होंने कहाँ कि स्व0 विधायक जन्मेजय सिंह के नाम से पार्क का नामकरण होगा।
जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा शीघ्र शुरू होगी साथ ही प्रतापपुर चीनी मिल में गन्ना किसानो के बकाये का भुगतान समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। शहर में बरसात कारण जल जमाव की समस्या का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निजात दिलाये जाने की बात कही, इसके लिये नगरपालिका को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ कृषक हित में संचालित सभी योजनायें किसानों को समयबद्धता के साथ हो उपलब्ध हो इसके लिए भी उन्होंने निर्देश दिया। जनपद में बरसात से हुए जनहानि एवं नुकसान के लिये 24 घण्टे के अन्दर राहत पहुँचाये जाने का निर्देश देते हुए फसलों के नुकसान का प्राथमिकता के साथ किसानों को मुआवजा दिलाये जाने का निर्देश दिया, इसके साथ ही उन्होंने महर्षि देवरहवा बाबा के सम्मान में मेडिकल कालेज का नाम रखें जाने की बात कही।