सीएम योगी को धमकी देने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, एटा से हजरतगंज पुलिस ने दबोचा



लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के नाम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। उसकी तलाश में एटा पहुृंची टीम ने शनिवार को धर दबोचा। उसके खिलाफ शुक्रवार को कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देश पर प्रभारी गंज ने केस दर्ज कराया था। उसने 112 के व्हाटसएप नम्बर पर बुधवार सुबह धमकी भरा मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि शुक्रवार तक मुख्तार अंसारी को जेल से रिहा किया जाये वरना सरकार मिटा दी जायेगी। मैसेज मिलते ही महकमे में हड़कम्प मच गया था। आनन-फानन में टीम गठित की गयी जिसके बाद एटा से चालक अमरपाल को दबोचा गया।


हालांकि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर अंजनी पाण्डेय ने 112 सेवा के व्हाटसएप नम्बर पर सिलसिलेवार मिली कई धमकियों के बाद मोबाइल नम्बर 9696755113 को सर्विलांस पर लिया गया। तब उसकी लोकेशन मिली थी। अमरपाल ने जो बताया वो चौकाने वाला था। उसकी मानें तो उसने यूं ही धमकी भरे व्हाटसएप किये थे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा