सीएम योगी के कार्यक्रम के पहले बरसात के पानी मे डूबा देवरिया का सिस्टम


देवरिया।  यूपी के सीएम योगी जी के  देवरिया में समीक्षा बैठक की सूचना मिली है, इसके बाद सभी विभाग में  तेजी से कार्य कराए जा रहे है। जिले के सभी विभाग अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मीटिंग युद्ध स्तर पर कर रहे है, लेकिन असली अव्यवस्थाओ की पोल दो दिन की बरसात ने खोल दी है। पूरा शहर पानी पानी हो गया है, अब अधिकारियों के पास कोई व्यवस्था ठीक करने की राह नही सूझ रहा। जिलाधिकारी अमित किशोर सुबह बरसात में लाव लश्कर के साथ नालो की सफाई जेसीबी लगवाकर कराने पहुँच कर खुद मोर्चा संभाल लिए लेकिन भारी बरसात के पानी की निकासी को लेकर काफी व्यवस्था बिगड़ी नजर आ रही है। इस अव्यवस्था से जनता बेहाल नजर आ रही है। जनता की मुसीबत को से प्रसासन को निपटने की ठोस योजना बनाने की जरूरत है।

... जी हां आप यह नजारा देवरिया मुख्यालय का है । जहां जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी रहते है।  देवरिया में योगी सरकार के विकास के दावे को नगर पालिका ने आईना दिखा रहा है।, यहा पर नगर पालिका की व्यवस्था कितनी सक्रिय है आपको शहर की डूबी सड़के ,अफसरों के ऑफिस, आवास खुद गवाह बनकर व्यवस्था और मिलने वाले बजट पर सवाल खड़े कर रहे है। शहर के लोगो को सुविधाएं मुहैया कराने वाला नगर पालिका परिषद केवल कागजो में लाखों का बजट लेकर भी जनता को सुविधाएं देने में फेल क्यो नजर आ रहा यह सवाल शहर की जनता का है। शहर के हालात काफी खराब नजर आ रही है, नालियां सड़को के ऊपर से बह रही है।
सवाल यह उठता है कि नगर पालिका के कार्यो की मॉनिटरिंग करने वाले जिले के जिम्मेदार अधिकारी बेबस क्यो बन तमाशा देख रहे है । क्या कभी जिले के जिम्मेदार अधिकारी नगर पालिका ईओ से नाले की सफाई और बजट पर कोई पूछताछ या नोटिस कर जवाब सवाल करते है या मनमानी पन की भेंट चढ़ रही व्यवस्था।

यहा की अव्यवस्था देखकर लोग यही कहने पर विवश है कि बरसात के पानी मे देवरिया की सिस्टम डूबी नजर आ रही है, पानी से लबालब कलेक्ट्रेट , पुलिस आफिस, डीएम आफिस, एसपी आवास, विजली घर, जिला अस्पताल, कोतवाली परिसर बाजार व अधिकांश सड़के पानी से डूब गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार