संगम नगरी में कोरोना के नियमों की अनदेखी पर 2453 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज आईजी केपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए प्रयागराज रेंज में सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


अगस्त में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत रेंज में कुल 2453 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें प्रयागराज में 2228, कौशांबी में 46, फतेहपुर में 66, प्रतापगढ़ में 113 मुकदमें हुए हैं। इसी तरह प्रयागराज में 24462 गाड़ियों का चालान कर 35,20,600 रुपया शुल्क वसूल किया गया। इसी तरह मास्क ना लगाने पर प्रयागराज में 51697 लोगों से 62 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया। 


आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करने वालों की निगरानी की जा रही है। अगर कोई भड़काऊ मैसेज ट्वीट करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। अगस्त महीने में प्रयागराज रेंज में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर 35 मुकदमे दर्ज किए गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार