समोसा-कोल्ड ड्रिंक खिलाकर लूट ली ट्रैक्टर, होश में आने पर सड़क पर पड़ा मिला पीड़ित
जनसंदेश न्यूज़
बहरियाबाद/गाजीपुर। स्थानीय कस्बा निवासी अमरनाथ मद्धेशिया का ट्रैक्टर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाड़े पर शुक्रवार को सैदपुर से रायपुर प्रेशर मशीन लाने के लिए बुक किया गया।
शनिवार को प्रातः साढ़े नौ बजे फोन कर अमरनाथ को मखदूमपुर बुलाया गया। जहां ट्रैक्टर बुक करने वालों ने नशीला पदार्थ मिला हुआ समोसा व कोल्ड ड्रिंक खिला-पिला कर सैदपुर के लिए चल दिए। डहरा कला जाते-जाते अमरनाथ की स्थिति बिगड़ने लगी तो गाड़ी बुक करने वाले स्वयं ट्रैक्टर चलाने लगे और उन्हें ट्रैक्टर पर बिठा दिया।
रविवार को भोर में तीन बजे जब अमरनाथ को होश आया तो वह अपने को चंदौली जिले के मारूफपुर में बीच सड़क पर लेटा पाया तथा ट्रैक्टर तथा बुक करने वाले वहां नहीं थे। पीड़ित व्यक्ति पैदल चल कर कोतवाली आया और सूचना दिया। कोतवाली से फोन कर परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें लेकर घर आए। पीड़ित तहरीर लेकर रविवार को ही कोतवाली गए, जहां से उन्हें बहरियाबाद थाने का मामला बताकर बहरियाबाद भेज दिया गया। जाते समय लुटेरे पीड़ित की मोबाइल लेते गए।