सड़क पर गढ्ढेे नहीं पाटे गए तो सरकार को आईना दिखाने के लिए कराया मुंडन, पीडब्ल्यूडी पर बोला हमला



जनसंदेश न्यूज 
मनिहारी/गाजीपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मुंडन कराकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों के यहां से कई बार शिकायत किया गया। लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं किया।  


जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित करकापुर गांव में ग्रामीणों ने मुंडन करवा कर जर्जर सड़क बनाने के लिए घंटोंं प्रदर्शन किए। ग्रामीणों का कहना था कि मुख्य सड़क से करकापुर गांव के यादव व दलित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया। लेकिन बीच में तीन सौ मीटर सड़क को छोड़ दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 


रविवार को ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता देवचन्द आजाद के नेतृत्व में मुंडन करवा कर विरोध जताया और शासन से सड़क मार्ग बनवाने की मांग किया। इस दौरान सेवा निवृत्त उद्यान निदेशक एवं आजाद समाज पार्टी के नेता देवचन्द आजाद ने कहा कि बहरी एवं गूंगी हो चुकी सरकार को सत्याग्रह के माध्यम से जगाने का काम किया जा रहा है। आजादी के बाद भी सरकार गहरी नींद में सो रही है। जिसके कारण अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। 


बताया कि यह सड़क हंसराजपुर से जंगीपुर सड़क को जोड़ने का काम करती है। लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस सम्पर्क मार्ग को दोनों तरफ बनाकर बीच में तीन सौ मीटर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने के बाद भी उनके कानों में जूं नहीं रेंग रहे हैं। तब आज मजबूर होकर उनको आईना दिखाने के लिए मुंडन संस्कार करवाकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया। 


इस अवसर पर अजीत भारतीय, त्रिभुवन, रविन्द्र यादव, रामवृक्ष राम, अशोक, जितेन्द्र, हवलदार, दिनेश, रामनवल, रामनिवास, राजनरायन, प्रमोद, सोहन, संतोष आदि उपस्थित रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा