सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत, लोगों ने किया चक्काजाम



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के उपटापार बासगांव निवासी महेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय श्रीराम (45) की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


उक्त गांव निवासी युवक लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने के कारण अपने गांव आया हुआ था। शनिवार को वह गांव के हाईवे पर स्थित चौराहे पर कुछ सामान खरीदने गया था। सामान खरीद कर सड़क पार करके वापस घर की तरफ आ रहा था कि इसी बीच आजमगढ़ की तरफ से तीव्र गति से आ रही बाइक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बांसगांव मुख्य हाइवे पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत से समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।


मृतक महेंद्र यादव पंजाब में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। लॉकडाउन में वह अपने घर आया हुआ था। मृतक के पास चार पुत्रियां तथा 1 पुत्र है। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया तथा बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया।



केकरे सहारे जियब हो भगवान.......


मृतक महेंद्र यादव अपने पीछे 6 जिंदगियों को असहाय छोड़ गया। पत्नी लीलावती अपने बच्चों को बार-बार गले लगाते हुए बेहोश हो जा रही थी। लीलावती का क्रंदन सुनकर सभी की आंखें भर गई तथा उनके मासूम बच्चों को पिता के शव के पास बिलखते देखकर हर किसी की जुबां पर यही दर्द छलक रहा था कि अब इनकी जिंदगी का सहारा कौन होगा। 


उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत हुए महेंद्र बहुत ही गरीब परिवार से है। इनकी 4 लड़कियां व 1 छोटा लड़का है। मुख्य मंत्री आम आदमी दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत भी इनको सहायता दी जाएगी। दुर्घटना की खबर सुनकर विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वसन दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा