सभापति वेकैया नायडू ने आठ सांसदों को किया निलंबित, संसद में फाड़ी थी रूल बुक, तोड़े थे माइक


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। रविवार को राज्यसभा (RS) में पेश किये गये ऐतिहासिक दो कृषि विधेयकों (Agricultural Bills) को सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच पास (Pass) करवा दिया। लेकिन इस दौरान संसद की गरिमा तार-तार हो गई। विपक्ष के कई सांसद उपसभापति (Deputy Chairman) के कुर्सी (Chair) तक पहुंच गये। हंगामा कर रहे सांसदों ने ना सिर्फ संसद की रूल बुक (Rule book) फाड़ दी, बल्कि माइक (Mike) भी तोड़ दिये। जिससे सभापति एम वकैया नायडू (M. Vakaiya Naidu) ने घोर लापरवाही मानते हुए राज्यसभा के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित (suspended) कर दिया। 


ये सांसद हुए निलंबित
सभापति ने राज्यसभा के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। जिसमें डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien), संजय सिंह (Sanjay Singh), राजू सातव (Raju Satava), केके रागेश (KK Ragesh), रिपुन बोरा (Ripun Bora), डोला सेन (Dola Sen), सैयद नजीर हुसैन (Syed Nazir Hussain) और एलमारन करीम (Elmaran Karim) को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। 


सभापति वैंकेया नायडू ने ने कहा कि कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था, जब कुछ सदस्य सदन के वेल में आए। इस दौरान डिप्टी चेयरमैन को शारीरिक रूप से खतरा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया कुछ आत्मनिरीक्षण करें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार