सारा अली, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत से पूछताछ की तैयारी में एनसीबी


मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस हफ्ते सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को नोटिस भेजने वाली है।इन चारों अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा।


दरअसल, एनसीबी का दावा है कि रिया चक्रवर्ती ने इन चारों अभिनेत्रियों का नाम लिया था।सूत्रों के मुताबिक, रिया ने सिमोन खम्भाटा, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक ही जिम में राकुल, सारा और रिया जाती थीं,जहां इनकी दोस्ती हुई थी। इसी से एनसीबी को जांच में लीड मिली है और उसके पास पुख्ता जानकारी भी है।साथ ही रिया ने श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया है। इसकारण माना जा रहा है कि श्रद्धा को भी समन भेजा जा सकता है। हाल ही में राहिल विश्राम नाम के मुंबई के ड्रग पेडलर को पकड़ा था। अब उसके गिरोह को ढूंढा जा रहा है। बता दें कि रिया ने बताया था कि सुशांत उनसे मिलने से पहले से गांजा लिया करते थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो