रिश्तेदारी में जा रहे युवक को डंफर ने मारी टक्कर, मौत


जनसंदेश न्यूज़
जसरा/प्रयागराज। कौंधियारा से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे साइकिल सवार को जसरा विकास खंड के ठीक सामने पीछे से आती हुई डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डम्फर चालक को गिरफ्तार कर लिया।  


कौंधियारा थाना के एकौनी गांव निवासी दारा प्रजापति पुत्र पंधारी प्रजापति अपने घर से किसी कार्यवश अपने रिश्तेदार के यहां चितौरी साइकिल से जा रहा था। अभी वह जसरा विकास खंड गेट के सामने ही पहुंचा था कि पीछे से आती हुई डंफर से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची गौहनियां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा डम्फर व ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है। किसी तरह पुलिस ने एकौनी में दारा के परिजनों को सूचना दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा