रात में दो मासूम बेटियों को पिलाया दूध, थोड़ी ही देर में छटपटा कर दोनों ने तोड़ा दम, पास ही बैठे थे सांप और मेढ़क

छोटका मरदह गांव में घटना होने से दहला क्षेत्र


मऊ निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम 

जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के छोटका मरदह गांव में शनिवार को दो अबूझ सगी बहनों के जहरीले दूध के सेवन से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने घर परिवार गांव सहित पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया। 


गौरतलब हो कि, शुक्रवार की मध्यरात्रि दो बजे के करीब दोनों बहनें नींद से जगी तो पिता ने दोनों को गिलास से दूध पिलाकर चुप कराया। कुछ देर बाद दोनों बहनें छटपटाने लगे और मुंह से झांग निकलने लगे। सभी परिजन नींद से जाग गये और घर में आसपास देखा तो एक सांप व एक मेंढ़क दिखाई दिया। परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि लग रहा सांप ने दूध को जूठा कर दिया था। जिससे बच्चियों की हालत गंभीर बन गई। 


आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर मऊ जिले स्थित निजी अस्पताल में पहुचें। जहाँ इलाज के दौरान कुछ देर बाद चिकित्सक ने बड़ी बेटी जिक्रा परवीन (5) एवं छोटी बेटी इक्रा खातून (3) पुत्री करीम अहमद को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम फैल गया। दोनों बहनें काफी होनहार थी। घटना के बाद पिता करीम अहमद व मां रानी परवीन का रो-रो कर बुरा हाल था। मानों उनकी दुनियां ही उजड़ गई। इनके मौत से इनका कोख ही उजड़ गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए दोनों शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया। इस घटना को लेकर चारों तरफ गमगीन माहौल व्याप्त है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा