रात के अंधेरे में अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा बाइक सवार, मौत


जनसंदेश न्यूज
लालगंज/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़ा निवासी राजकुमार कोल बीती रात अपने घर से दुबार बाजार गया था। जहां से वापस लौटते समय छुलहवा जंगल में बाइक से अनियंत्रित होकर झाड़ी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों की सूचना पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़ा निवासी राजकुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र बृजलाल सोमवार की शाम दुबार बाजार के लिए गया था। वापस लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर छुलहवा जंगल में झाड़ी में चली गई। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सुबह राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज हरिश्चंद्र सरोज ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक राजकुमार के 2 पुत्र व एक पुत्री है। राजकुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। घटना से परिजनों के आंसू थम नहीं रहे है। वहीं गांव मे मातम की स्थित बन गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार