पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 


सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत तीन जालसाजों को पुलिस द्वारा पकड़ा लिया गया। तीनों पर ही सोने के सस्ते जेवर गहने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि जालसाजी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है प्राथमिकी के अनुसार तीनों अभियुक्तों ने एक युवक को सोने चांदी के गहने सस्ते दाम में उपलब्ध कराने के नाम पर कई लाख रुपये ठग लिए।


बीते 17 सितम्बर को शोहरतगढ़ थाने में मोहम्मद तारिक ने अपने साथ हुई लाखो रुपये की जालसाजी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ मय टीम एवं उ0नि0  पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसओजी0 मय टीम द्वारा  धारा 406, 420 भादवि0 में वांछित  अभियुक्तों चार आरोपियों में से तीन सफीक पुत्र स्व0 सद्दीक, व रफीक पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बोहली थाना शोहरतगढ़, तथा गुड्डू उर्फ हमीदुर्रहमान पुत्र अब्दुल मतीन निवासी ग्राम-अहिरौली टोला तुलसियापुर, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर (हाल मुकाम-सिसवा बाज़ार थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर) को गिरफ्तार कर लिया। तथा एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


पुलिस द्वारा  बताया गया कि आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये नगद व घटना में प्रयोग की गयी 01 अदद टाटा अऱिया कार रजि0 नं0 up14 bb 5560 व 01 अदद मोटरसाइकिल रजि0 नं0 up55 ac 2398 (दोनो नं0 बदला हुआ), एवं 04 अदद मोबाइल बरामद हुआ। कार का सही नं0 up14 bp 5560 व मोटरसाइकिल का सही नं0 up55 ac 2398 है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471 भादवि0 की वृद्धि कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक  पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, आरक्षी वीरेन्द्र त्रिपाठी, दिलीप कुमार द्विवेदी,  विवेक कुमार मिश्र, अवनीश कुमार सिंह, एसओजी0 , पवन कुमार तिवारी, अखिलेश यादव, मृत्युंजय कुशवाहा, प्रकाश यादव, राजीव शुक्ला, रमाशंकर यादव,  शरद यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। उक्त सराहनीय कार्य करने पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक  द्वारा नकद पुरस्कार बीस हजार रुपये- से पुरस्कृत किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार