पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, फ्लाइट से फेसबुक पर फोटो डाल बोला, दम हैं तो पकड़ ‘मैं उड़ा’
एयरपोर्ट से डाली फेसबुक पर फ्लाइट पकड़ने की तस्वीर
जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। अवैध शराब के आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही भदोही पुलिस गम्भीरता से नही लेती हैं। पकड़े गए आरोपियों को भी आईपीसी की धारा 60 एक्साइज के तहत चालान भेज देती है। इस धारा के मुताबिक आरोपियों को न्यायालय से बड़े ही आसानी से जमानत मिल जाती है। जमानत मिलने के बाद आरोपी फिर से सेटिंग्स आदि करके अपना अवैध व्यवसाय प्रारम्भ कर देते हैं।
मंगलवार की रात मोढ़ पुलिस ने सेवासदन इंटर कालेज के पास से मध्यप्रदेश से लदकर आ रही एक डीसीएम में 37 लाख से अधिक कीमत की शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी। मोढ़ क्षेत्र के स्थानीय आरोपियों के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने चालक व तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालक को जेल भेज दिया।
जिस समय बुधवार को भदोही कोतवाली में मामलें का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह अपने मातहतों की पीठ थपथपा रहे थे। उसी समय के आसपास मोढ़ क्षेत्र का एक आरोपी बड़े ही आसानी से पुलिस को चकमा देते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँच कर पुलिस को चुनौती देते हुए अपने फेसबुक पर वाराणसी से मुंबई की यात्रा का पोस्ट भी डाला। अपराधियों के विरुद्ध हर समय सक्रिय रहने वाली भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को इस आरोपी की चुनौती बड़ा सवाल खड़े करती हैं।