पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में ताबड़तोड़ 139 लोगों की गिरफ्तारी, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी की मेरठ पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार की फैक्ट्रियों व उसके मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 24 घंटे लगातार अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से 139 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया। खबरों के अनुसार यह मेरठ पुलिस की अब तक की एक दिन में सबसे बड़ी बरामदगी है।


इस संबंध में एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरठ में सभी 30 थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज और फैंटम पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। जिसमें 139 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन स्थानों से तमंचा फैक्टरी पकड़ी है। सबसे ज्यादा 52 तमंचे ब्रह्मपुरी पुलिस ने पकड़े हैं। जिले में 250 से अधिक तमंचे, देसी बंदूक, भारी संख्या में अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं। 


पूछताछ के दौरान पता चला कि लॉकडाउन में आरोपी तमंचे ऑन डिमांड बनाते थे। जो कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, बागपत, बुलंदशहर और आसपास के जिलों में ऑन डिमांड सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा