पुलिस बनी अगुआ, प्रेमी जोड़े की मंदिर में विधिवत कराई शादी



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड/गाजीपुर। स्थानीय थाना नोनहरा क्षेत्र के कठवामोड़ पुल के पास स्थित राम जानकी मंदिर में मंगलवार को प्रेमियों की शादी कठवामोड पुल के पास स्थित राम जानकी मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।


क्षेत्र के मिरदादपुर निवासी नवीन कुमार का ननिहाल बक्सर में था। तीन साल पहले बिहार से नवीन कुमार के गांव चाँदनी गुप्ता नामक लड़की परीक्षा देने आई और दोनों में संपर्क हुआ और प्यार हो गया और दोनों चोरी छिपे मिलते जुलते रहे। 


इसी बीच लड़के की कही शादी तय होने की खबर मिलते ही लड़की ने परिवार वालों को जानकारी दी। वो शादी के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन लड़के पक्ष के लोग शादी करने से इनकार कर रहे थे। तब मामला दोनों पक्ष में पंचायत होने के बाद कठवामोड पुल के पास राम जानकी मंदिर में शादी सम्पन्न हुआ। मौके पर महेंद्र कुशवाहा, महेंद्र यादव, सुरेश यादव सहित पचासों लोग उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार