प्रसव कक्ष में घुसकर वीडियो क्लिप बना रहे अराजकतत्व, सीएचसी अधीक्षक ने दी तहरीर
कड़ी कार्यवाही करने की मांग
जनसन्देश न्यूज
भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में इन दिनों अराजक तत्वों का आतंक बढ़ गया है। अराजक तत्वों द्वारा सीएचसी परिसर में पास के ही कुछ युवकों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र का वीडियो क्लिप बनाकर स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाया जाता रहा है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक ने सुरियावां पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत की है।
पुलिस को दिए पत्रक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के अधीक्षक डॉ आर बी पाठक ने बताया कि केंद्र के पास की दुकान पर बैठने वाले कुछ अराजक तत्वों द्वारा राजकीय काम मे बाधा डाला जा रहा है। हर समय एक संगठन का नाम बताकर वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी दी रही है। बुधवार को अराजक तत्वों ने हद ही कर दी। प्रसव कक्ष जहां पर परुषों का प्रवेश वर्जित है वहां पर भी अराजक तत्वों द्वारा जबरदस्ती घुसकर वीडियो क्लिप बनाया गया। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक ने सुरियावां थाने में अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग की हैं।