प्रधान पति ने सफाईकर्मी को पीटा, करवाना चाहते थे मनमाना काम, कार्रवाई की मांग



जनसंदेश न्यूज                 
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कादल के ग्राम प्रधान पति शिव प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामधनी निवासी ग्राम कादल द्वारा शौचालय की कोडिंग कार्य में अवरोध उत्पन्न करने व मारपीट करने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही सहायक विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र कार्रवाई के लिए दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।


ग्राम पंचायत रजखड़ में कार्यरत सफाई कर्मचारी धर्मनाथ सिंह की ड्यूटी ग्राम कादल में शौचालय का एनओएलबी कोडिंग के लिए लगाई गई थी। जहां पर प्रधान पति मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारी से मनमाना कार्य कराना चाहते थे। जिस पर आपत्ति करते हुए ऐसा करने से सफाई कर्मचारी ने मना किया, जिस पर प्रधान पति ने मारना पीटना शुरू कर दिया और जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया। 


इससे व्यथित सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद पासवान, जिला कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा, महामंत्री सुनील कुमार, शिवप्रसाद, राधेश्याम, राजेश कनौजिया, जयप्रकाश, विनोद कुमार सिंह, अजय ओझा, प्रदीप कुमार, वसीम खान, सुहेल आदि दर्जनों संगठन के पदाधिकारी और सफाई कर्मचारी तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर प्रधान पति के खिलाफ नारेबाजी की और कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने प्रधानपति के खिलाफ विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो