प्रधान पति की हत्या के बाद मुख्य अभियुक्त ने महिला प्रधान को भी गोली मारने की दी धमकी, दहशत, 11 पर मुकदमा

पुलिस ने ग्यारह लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


जेल से छूटने के बाद निकाला काफिला मनाया जश्न



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। रेहटीमालीपुर महिला ग्राम प्रधान को धमकी देने के मामले में 11 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  
गौरतलब है कि, रेहटीमालीपुर प्रधान पति दिनेश कुशवाहा की विगत 19 मार्च 2020 में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसमें पत्नी रीता कुशवाहा  ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने सभी का गिरफ्तार को जेल भेज दिया। लेकिन घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मोनू यादव ने जेल से छूटने के बाद 22 सितंबर को सीधे महिला प्रधान के घर काफिला के साथ पहुंचा। 
उसने प्रधान को गाली देते हुए मुकदमा उठा लेने का धमकी दिया। इसके साथ ही ऐसा न करने पर गोली मारने की चेतावनी दी। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। महिला प्रधान रीता कुशवाहा ने इस मामले में 23 सितंबर को तहरीर देकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधान रीता कुशवाहा के घर पर पति की हत्या के मुख्य अभियुक्त मोनू यादव ने मुकदमा उठाने के लिए जान से मारने की धमकी दी।  
इस मामले की जानकारी होने पर थाना प्रभारी तत्काल मय फोर्स पहुँच गये । जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर 11 लोगों पर केस दर्ज कर छापा डालकर एक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य की तलाश किया जा रहा है।
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार