प्रधान ने पत्नी से छुपाकर प्रेमिका को गिफ्ट की अंगूठी, खुला राज तो हुआ बवाल, पत्नी-प्रेमिका दोनों ने खाया जहर
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले के एक प्रधान को आशनाई महंगी पड़ गई। प्रधान की बेवफाई से नाराज होकर ना सिर्फ पत्नी बल्कि प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल जिले के एक प्रधान ने पत्नी से छुपाकर प्रेमिका को सोने की अंगूठी गिफ्ट कर दी। लेकिन इस दौरान वह अंगूठी का कैशमेमो जेब में ही रखकर भूल गया। काम के दौरान जब पत्नी ने उसकी जेब से कैशमेमो मिला तो उसमें गांव के ही उसकी कथिक प्रेमिका का नाम लिखा हुआ था। इतना देखते ही आग बबूला हुई पत्नी ने पहले तो जमकर पति से लड़ाई की। उसके बाद प्रेमिका को फोन कर खुब खरी खोटी सुनाई।
जिससे आक्रोशित हो कर प्रधान ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। जिससे नाराज पत्नी ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। आनन-फानन में पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
इसके बाद वह प्रेमिका से घर पहुंच कर उससे भी विवाद कर लिया और उसकी भी पिटाई कर दी और संबंध तोड़ने की बात कह वहां से चला गया। इधर प्रधान के जाते ही उसकी प्रेमिका ने भी जहर खा ली। इसकी जानकारी होते ही प्रधान के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। आनन-फानन में प्रेमिका को भी उसने हॉस्पिटल भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी जहां गांव में हुई तो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया।