प्राथमिक विद्यालय में युवती के साथ रंगरेलियां मनाते दिखे प्रधानाध्यापक, वायरल हुआ वीडियो, निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का अश्लील वीडियो वायरल होने पर विभाग ने इसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने उक्त प्रकरण की जांच करवाकर मंगलवार की शाम को प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया। 


क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक अज्ञात युवती के साथ विद्यालय के ही कार्यालय में अश्लील हरकत करने का वीडियो एक सप्ताह से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो के संज्ञान में आते ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ जनपद में हड़कम्प मच गया। 


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने तत्काल उसी दिन ही अपने बीईओ धर्मापुर संजय यादव को जांच के लिए विद्यालय पर भेजा। बीईओ संजय यादव ने मंगलवार को विद्यालय पर पहुंचकर लगभग एक घण्टे तक स्टाफ से जानकरी ली। मामला प्रथम दृष्टयता सही पाए जाने पर बीईओ ने अपनी रिपोर्ट की आंख्या को तत्काल बीएसए को सौप दिए। 


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बीईओ के रिपोर्ट पर तत्काल उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच मेरे बीईओ धर्मापुर द्वारा करवाया गया। जिसमें रिपोर्ट सही पाए जाने पर उक्त प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। उसने एक अध्यापक होते हुए शर्मशार करने वाली हरकत की है। जिसके कारण उसके ऊपर कार्रवाई की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार