पूर्वांचल में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 22 लोगों की मौत, मचा कोहराम


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। तेज गरज और चमक के साथ मंगलवार की शाम हुई जोरदार बारिश में एक तरफ जहां शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गये। वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली भी कहर बनकर टूटी। जिससे पूर्वांचल के लिए विभिन्न जिलों में 19 लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।


गाजीपुर प्रतिनिधि के अनुसार जनपद में आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत हो गई। निजापुर गांव के तुलसी यादव की 17 वर्षीया बेटी मनीषा यादव छत पर मौजूद थी। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं खांवपुर चितौरा में फोरलेन किनारे भैंस चरा रहे भैरो सिंह यादव 48 भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के चितौरा ग्राम में मोबाइल से बात करते समय जयप्रकाश प्रजापति उम्र (30) की भी मौत हो गई। वहीं दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के प्रदीप राम (22) अपने घर की टीन शेट के नीचे बैठे। जहां आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार सादात के मौधियां में आजाद राजभर (20) पुत्र चन्द्रदेव राजभर की मौत हो गयी। 


सोनभद्र प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की शाम हुई बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा गांव में दो भाई विकास 28 व देवेंद्र 25 टमाटर की खेती करते थे। वें अपनी फसल देखने पहुंचे थे इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गाय घाट में तनगुड़ 50 पुत्र कोलाहल की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं घोरावल कोतवाली के विसुंधरी गांव में भेड़ पालक नाथू पाल 59 अपनी भेड़ को चरा रहा था। इसी बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। 


बलिया प्रतिनिधि के अनुसार जनपद में आकाशीय बिजली से चार की मौत हो गई। वहीं चार लोग झुलस गये। उभांव थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के फरही नाला के समीप बकरी चराते समय किन्नू राजभर (20) पुत्र लाल विहारी राजभर की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इसी प्रकार गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में मंगरू (5) व नीशु (4), बैरिया थाना क्षेत्र के घुरिटोला (इब्राहिमाबाद नौबरार) के आसित कुमार चौधरी (17) की भी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।


इलाहाबाद प्रतिनिधि के अनुसार कौशांबी जिले में आकाशीय बिजली से सगी बहनों समेत तीन की मौत हो गई। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी शंकरलाल संजना (10), आंचल (06) अपनी मां के साथ खेत से लौट रही थी। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी तरह गौसपुर गांव में भी आकाशीय बिजली से बकरियों को बाग में चरा रहा राजकरन (15) हीरालाल निवासी काजीपुर की मौत हो गई। 


चंदौली प्रतिनिधि के अनुसार जगदीश सराय हिनौता गांव में खेत में खेल रहे अर्जुन प्रसाद (15) व धीना थाना के सिसौड़ा गांव में नीतीश कुमार उम्र (12) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।


वाराणसी प्रतिनिधि के अनुसार रोहनिया क्षेत्र के बैरवन गांव में महेश पटेल (22) के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं कपसेठी थाना क्षेत्र के लखनसेनपुर गांव में घर में मौजूद सरिता (32) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। 


जौनपुर प्रतिनिधि के अनुसार जनपद के बदलापुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में किसान दिनेश कुमार यादव (55), सेमरी गांव में सुनील प्रजापति (26) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार