पूर्वांचल के इस जिले में भीषण बारिश के बीच अनियंत्रित होकर खेत में गिरा हेलिकाफ्टर, पायलट की मौत, मचा हड़कंप

रायबरेली के फुर्सतगंज से मऊ के लिए प्रशिक्षण पर था हेलिकाफ्टर का पायलट



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जिले के सरायमीर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां  फरीद्दीनपुर कोलपुर कुशहा गांव में एक हेलिकाफ्टर गिरने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। हेलिकाफ्टर क्रैश होने का कारण भीषण बारिश के बीच अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। इस हादसे में हेलिकाफ्टर के पायलट की मौत भी हो गई। 



सूचना के मुताबिक रायबरेली के फुर्सतगंज एयरपोर्ट से अपने नियमित प्रशिक्षण के दौरान एक पायलट हेलिकाफ्टर लेकर उड़ान पर निकला था। मौसम खराब होने के कारण अचानक वह अनियंत्रित गया। जिससे वह खेत में गिर गया और मलबे में तब्दील हो गया। डीआइजी सुभाष दुबे ने प्रशिक्षण विमान फुर्सतगंज रायबरेली से मऊ तक के लिए उड़ाना भरा था। जिससे 24 वर्षीय पायलट सोनार्क शरण उड़ा रहे थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है। माना जा रहा है कि हादसा खराब मौसम होने की वजह से विमान अनियंत्रित होने से हुआ है, इस बाबत संबंधित केंद्र को सूचना दे दी गई है। मौके पर पुलिस टीम और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने पायलट के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीषण बारिश के बीच आसमान में तेज आवाज हुई तो लोग ऊपर देखे तो नजारा ने उन्हें कंपा दिया। हवा में विमान बुरी तरह से अनियंत्रित था। ग्रामीण अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान थे ही कि एक युवक विमान से छलांग लगाते दिख गया। दूसरे ही पल प्रशिक्षण विमान गिरते दिखा तो लोग सुरक्षित स्थान पर जा छिपे। बमुश्किल पांच मिनट के अंतराल में विमान खेत में गिरकर मलबे में बदल गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार