पूर्व सीएमओ के बेटे का एमसीएच में हुआ चयन, बधाईयों का तांता



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पूर्व सीएमओ डॉ बद्रीनाथ गुप्ता के छोटे पुत्र डॉ अनिमेश गुप्ता ने आल इंडिया स्तर पर आयोजित मास्टर आफ कायरोलॉजी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूर्वांचल सहित जिले का नाम रोशन किया है। नीट सुपर स्पेशियलिटी के तहत आयोजित परीक्षा का आयोजन नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से किया जाता है। जिसमें अलग-अलग विंग के मेडिकल छात्रों का चयन कर उन्हें सर्जरी के अलग-अलग क्षेत्रों में चयन किया जाता है। उनकी सफलता पर परिवार के लोगों के साथ ही जिले के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए आगे बढ़ते रहने की कामना की है।


पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बद्री नारायण गुप्ता के पुत्र एवं शांति देवी नेत्रालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभिषेक गुप्ता के भाई डॉ अनिमेष गुप्ता ने पिछले वर्ष एमएस जनरल सर्जरी की डिग्री दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल से लेने के बाद आल इंडिया स्तर पर आयोजित इस वर्ष के एमसीएच के लिये चयनित कर लिए गए है। डॉ अनिमेष एमबीबीएस की डिग्री सफदरजंग मेडिकल कॉलेज से लिया।



बता दें कि डॉ अनिमेष यूएन एकेडमी में एनईईटी पीजी की तैयारी करने वालों को ऑनलाइन पढ़ाने का भी कार्य करते है। उन्होंने बताया कि सर्जरी के क्षेत्र में बलिया जनपद बहुत पीछे है। सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की कोई खास सुविधा नहीं मिलने के कारण सर्जरी के लिए लोगों को दिल्ली और वाराणसी में जाना पड़ता है। अगर सरकार की ओर से सहयोग मिलता है, तो सर्जरी के क्षेत्र में बलिया में भी बहुत कुछ किया जा सकता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद बर्न, कास्मेटिक्स, माइक्रो सर्जरी के क्षेत्र में कार्य किया जाता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार