फोरलेन निर्माण में धांधली को लेकर सड़क पर उतरे ऊर्जांचल वासी, गुणवत्तापूर्ण फोरलेन न बनने पर भीषण आंदोलन की धमकी



जनसंदेश न्यूज़
अनपरा/सोनभद्र। वर्षों तक आंदोलन के बाद बन रही वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग चौड़ीकरण का विरोध तेजी पकड़ने लगा है। गुणवत्ता विहीन सड़क के विरोध में शनिवार को लोगों का सब्र जबाब दे गया। 


भारी संख्या में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि लगातार कई महीनों से सड़क निर्माण में भारी धांधली की जा रही थी, सड़क की पटरियों को बिना गहरीकरण किये कचरे को जीएसबी के रूप में उपयोग किया जा रहा था, एनसीएल एवं ग्राम पंचायतें जिन निर्माण सामग्री को रिजेक्ट कर दी थी, उनका गावर द्वारा धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था। कई बार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों और गावर के लोगों को इसके लिए ताकीद किया गया, लेकिन उन लोगों के कान पर जू तक नहीं रेंगा। 


आशीष मिश्र, रीना सिंह, श्रीराम सोनी आदि ने बताया कि मजबूर होकर उन लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। इसके बावजूद सड़क निर्माण मानक के मुताबिक नहीं होता तो वो लोग सड़क पर उतरने और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इन लोगों का कहना था कि यह मार्ग ऊर्जान्चल वासियों की लाइफ लाइन है, इसकी गुणवत्ता से किसी भी तरह समझौता नहीं किया जा सकता। इस मौके पर नंदू सोनी, सुनील कुमार, सेराज अहमद, खलील, रिंकू चौरसिया, मोहन, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार