फिल्म सिटी की जमीन का निरीक्षण करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे अवनीश अवस्थी



लखनऊ। यूपी में प्रस्तावित देश के सबसे बड़े फिल्म सिटी को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को नोएडा में फिल्म सिटी की जमीन का निरीक्षण किया। अवनीश अवस्थी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही फिल्म सिटी की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। अवस्थी ने फिल्म सिटी के लिए कनेक्टिविटी को नजदीकी से परखा। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ और मुख्यमंत्री के ओएसडी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के ओएसडी और अवनीश अवस्थी ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की।


अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद वह नोएडा से कूच कर गये।बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल की समीक्षा के दौरान फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ से 1000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की जानकारी शासन को पत्र लिखकर दी गई थी। अभी हाल में योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से चर्चा की। इस दौरान सभी ने एक सुर में सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और आगे बढ़कर खुद हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार