फरार मेराज सहित 20 करीबियों पर दबिश, एसपी सिटी की अगुवाई में ताबड़तोड़ छापेमारी से सहमे अपराधी 


रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। फर्जी दस्तावेज लगाकर शस्त्र लाइसेंस लेने वाले अशोक विहार कॉलोनी निवासी मेराज के घर बुधवार को जैतपुरा पुलिस ने छापेमारी की। एसपी सिटी की देखरेख में हो रही इस कार्रवाई से बदमाशों में खौफ है। माफिया मुख्तार और मुन्ना बजरंगी के लिए काम करने वाले मेराज पर नकेल इस कदर कसी जा रही है कि अब उसे बचना मुश्किल है। इससे इतर दूसरे अपराधी जिनके उपर गैंगस्टर लगा है उनकी भी धड़कने बढ़ी हैं। 


एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेराज और उसके संपर्की 20 लोगों को चिन्हित कर एक साथ दबिश की कार्रवाई की गई। दर्जन भर मामलों में वांछित मेराज के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। जैतपुरा में छापेमारी के दौरान वह मिला नहीं वहीं उसके सहयोगी चचेरे भाई और ड्राइवर के घर भी दबिश दी गई। एसपी सिटी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश का दौर जारी रहेगा। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के आदेश पर अपराध से अर्जित संपत्तियों के जब्ती का भी काम चलता रहेगा। ज्ञात हो कि मेराज के खिलाफ जैतपुरा थाने में इंस्पेक्टर शशिभूषण राय की तहरीर पर फर्जी दस्तावेज के जरिए लाइसेंस बनवाने मुकदमा दर्ज है। 


इन जगहों पर दी गई दबिश
पुलिस ने मेराज के कैंट, सारनाथ, लालपुर, जैतपुरा, आदमपुरा, दशाश्वमेध, चौक, भेलुपुर, जंसा, आदि क्षेत्रों में दबिश दी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार