पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया वार, चुनावी घोषणा पत्र में कृषि सुधार का वादा करने वाले आज विधेयक पर फैला रहे भ्रम


पटना: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के कल्याण और कृषि सुधारों की दिशा में गुरुवार को लोकसभा से पारित विधेयक को किसानों का रक्षा कवच बताया और कहा कि जिन लोगों  ने अपने घोषणा पत्र में इसका वादा किया था वही लोग आज इसके बारे में  भ्रम फैला रहे हैं।


श्री मोदी ने शुक्रवार को वीडियो  कॉन्फ्रेंंिसग के माध्यम से बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और  शिलान्यास करने के बाद कहा कि कल का दिन देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था।  विश्वकर्मा जयंती के दिन लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक पारित किया  गया। यह विधेयक हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति  दिलाएगा है। आजादी के बाद किसानों को एक नई आजादी इन सुधारों के जरिए मिली  है। अब किसानों को उपज बेचने में और ज्यादा विकल्प और ज्यादा अवसर मिलेंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान और ग्राहक के  बीच जो भी चोरी होती है और किसानों की कमाई का बड़ा हिस्सा बिचौलिए ले  लेते हैं उनसे बचाने के लिए यह विधेयक लाया जाना जरूरी था। ये विधेयक  किसानों के लिए रक्षा कवच बन कर आए हैं लेकिन कुछ लोग जो दशकों तक देश  में शासन करते रहे हैं, सत्ता में रहे हैं और जिस पर राज किया है वह लोग  किसानों को इस विषय पर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों से झूठ  बोल रहे हैं।


श्री मोदी ने कहा कि चुनाव के समय  किसानों को लुभाने के लिए यही लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अपने चुनाव  घोषणा पत्र में इसके लिए वादा भी करते हैं लेकिन चुनाव के बाद उसे भूल जाते  हैं। उन्होंने कहा कि आज जब वही चीजें जो दशकों तक देश में राज करने वालों  के घोषणा पत्र में है उसे भाजपा के नेतृत्व वाली  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कर रही है जो  किसानों को  समर्पित है तो ऐसे लोग किसानों में भ्रम फैला रहे हैं । 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार