पत्नी से कहासुनी के बाद आवेश में आकर युवक ने खाया जहर, मौत 



जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में रविवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाकर 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


घटना के संदर्भ में बताया गया कि अहरौरा थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव विकास बिंद पुत्र प्रताप बिंद उम्र 32 वर्ष ने रविवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
थाना प्रभारी अहरौरा राजेश चौबे ने मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि युवक शराबी व जुआड़ी था। जिसका पत्नी से कहासुनी होने के बाद विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मामले में किसी तरह का आपराधिक मामला प्रकाश में नहीं है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो