पत्नी के साथ लौट रहे रिटायर्ड कर्मचारी की वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव

घटना में रिटायर्ड कर्मचारी गंभीर रूप से हुए घायल



जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। शाहजहांपुर से लौट रहे पति पत्नी को तिलहर के बिलहरी मोड़ के पास एक अज्ञात डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।


दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी बनवारीलाल मंगलवार की दोपहर अपनी पत्नी प्रहलाद देवी के साथ शाहजहांपुर से लौट रहे थे। अभी वें तिलहर के ग्राम बिलहरी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात डीसीएम ने उनकी वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें उनके पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वें गंभीर रूप से घायल हो गये।


घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृत महिला का एक टांग वहां से लगभग 5 मीटर दूर पड़ी हुई थी। शरीर के अन्य हिस्से भी सड़क पर बिखरे हुए थे। टक्कर मारने वाली डीसीएम को ढूंढने के लिए भी पुलिस टीम को रवाना कर दिया और इसके साथ ही मीरानपुर कटरा पुलिस को भी उक्त डीसीएम की लोकेशन दे दी।


पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही महिला के कटे-फटे शरीर के अंगों को एकत्रित किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर लेकर रवाना हो गए। घायल बनवारी लाल ने बताया कि वह शाहजहांपुर से लौट रहे थे कि तभी उनकी विक्की में पीछे से सफेद रंग की डीसीएम ने टक्कर मार दी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार