पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पति समेत ससुरालीजन फरार
कन्नौज में मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाहिता की मौत होते ही पति समेत ससुरालीजन मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ससुरालीजनों की तलाश तेज कर दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज निवासी शरीफ उर्फ बाबा की डेढ़ साल पहले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव निवासी नाजरीन की मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। गुरूवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। इससे वह मरणासन्न होकर कमरे में गिर पड़ी। इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
विवाहिता की मौत होते ही पति व अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। वही मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए।परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे। जिसके चलते उसके साथ में मारपीट कर हत्या की गई। वही पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मायके पक्ष से तहरीर प्राप्त हो गई है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है आरोपी अभी फरार है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।