पति के साथ बाइक पर जा रही पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, कोहराम
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौकी अंतर्गत स्थित पहाड़ी पर शुक्रवार को अपने पति के साथ जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना को अंजाम देने वाली ट्रक तथा चालक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में लग गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लालगंज थाना के गगहरा कला गांव निवासी मीरा देवी पत्नी सत्यदेव उम्र लगभग 35 वर्ष अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी कि देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर मीरजापुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिससे महिला मौके पर गिर गई तथा ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। वहीं मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, घायल पति को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल लाया गया।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया किंतु असफल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी करनपुर अभिषेक सिंह अपने हमाराहियों के साथ तत्काल ट्रक तथा उसके चालक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में लग गए। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।